







जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) आजादी की लड़ाई का इतिहास क्रांतिकारियों के साहसिक कारनामों से भरा पड़ा है और ऐसे ही एक वीर सेनानी थे लाला लाजपत राय, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया.भारत के वीर स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की आज पुण्यतिथि (Death Anniversary) है I इसी के उपलक्ष में माइंड ट्रैक कॉलेज बस्ती शेख जालंधर में श्रद्धांजलि समारोह रखा गया,चेयरमैन गीत रतन खैहरा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी कॉलेज प्रांगण में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया और उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया I खैहरा ने कहा कि वे एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे,जिन्होंने साइमन कमीशन के खिलाफ आवाज उठाई थी.आजीवन ब्रिटिश राजशक्ति का सामना करते हुए अपने प्राणों की परवाह न करने वाले लाला लाजपत राय को ‘पंजाब केसरी’ भी कहा जाता है. इतना ही नहीं उनकी याद में आज यानी 17 नवंबर को उनके ‘स्वर्ग-गमन’ के दिन को बलिदान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.आज उनकी पुण्यतिथि पर माइंड ट्रैक कॉलेज बस्ती शेख जालंधर में श्रद्धांजलि दी गई I इस अवसर पर इस अवसर पर चेयरमैन गीत रतन खैहरा, प्रिंसिपल परमिंदर कौर,अध्यक्ष अमरजीत कौर, मैडम रीनू,मैडम गोरजा,मैडम रीतु और कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित थे I
जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) आजादी की लड़ाई का इतिहास क्रांतिकारियों के साहसिक कारनामों से भरा पड़ा है और ऐसे ही एक वीर सेनानी थे लाला लाजपत राय, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया.भारत के वीर स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की आज पुण्यतिथि (Death Anniversary) है I इसी के उपलक्ष में माइंड ट्रैक कॉलेज बस्ती शेख जालंधर में श्रद्धांजलि समारोह रखा गया,चेयरमैन गीत रतन खैहरा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी कॉलेज प्रांगण में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया और उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया I खैहरा ने कहा कि वे एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे,जिन्होंने साइमन कमीशन के खिलाफ आवाज उठाई थी.आजीवन ब्रिटिश राजशक्ति का सामना करते हुए अपने प्राणों की परवाह न करने वाले लाला लाजपत राय को ‘पंजाब केसरी’ भी कहा जाता है. इतना ही नहीं उनकी याद में आज यानी 17 नवंबर को उनके ‘स्वर्ग-गमन’ के दिन को बलिदान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.
आज उनकी पुण्यतिथि पर माइंड ट्रैक कॉलेज बस्ती शेख जालंधर में श्रद्धांजलि दी गई I इस अवसर पर इस अवसर पर चेयरमैन गीत रतन खैहरा, प्रिंसिपल परमिंदर कौर,अध्यक्ष अमरजीत कौर, मैडम रीनू,मैडम गोरजा,मैडम रीतु और कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित थे I










