जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीश तोखी)नोबल मैनेजमेंट कॉलेज कपूरथला रोड मलसिया जालंधर जो कि राजीव गांधी साक्षरता शिक्षा अभियान के तहत भारत सरकार अंतर्गत रजिस्टर्ड है I जिसमें हॉस्पिटैलिटी, होटल मैनेजमेंट, कुकिंग,नैनी कोर्स, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और कंप्यूटर कोर्सेज के 107 छात्राओं को सर्टिफिकेट वितरित किए गए I भारत सरकार के अंतर्गत रजिस्टर्ड नोबल मैनेजमेंट कॉलेज पिछले 12 सालो से स्किल डेवलपमेंट के विभिन्न कोर्से करवा रहा है I नोबल मैनेजमेंट कॉलेज बहुत ही कम रेट पर छात्रों को1 साल 2 साल और 3 साल की एडवांस डिप्लोमा कोर्से करवाए जा रहे हैं जोकि भारत सरकार की स्कीम चल है, स्कॉलरशिप के आधार पर करवाए गए इन कोर्सेस में 80% से ऊपर अंक के बच्चों को यह कोर्से फ्री में करवाए गए हैं I अंत में कॉलेज में मैनेजर ने कॉलेज के मेहनती स्टाफ का धन्यवाद व्यक्त किया और बच्चों के आने वाले भविष्य के लिए मंगल कामना की I
