







जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (लवदीप /जेपी सोनू) गरीबों और मजदूरों के रहबर हजूर शहंशाह सरकार भगत शाह जी कुल्ली वाले मस्त कलंदर जीके नूर हजूर शहंशाह सरकार तारा शाह जी की 20वीं वार्षिक बरसी गांव जैतेवाली में स्थित आप जी के दरबार कुल्ली वाले मस्त कलंदर में गद्दी नशीन सेवादार सरकार कृष्ण मुरारी शाह जी की अध्यक्षता में बड़ी श्रद्धा भावना के साथ मनाई गई । समागम दौरान 25 अक्टूबर की शाम को महफिल ए कव्वाली का आयोजन किया गया जिसमें पंजाब के मशहूर गायक सूफी कव्वाल रमेश रंगीला-औंकार वालिया एवं जम्मू कश्मीर के सुप्रसिद्ध गायक यासिर हुसैन ने अपने अपने बेहतरीन अंदाज में शब्द गाकर सरकार तारा शाह जी की महिमा का गुणगान किया । इस दौरान संगत को संबोधन करते हुए गद्दी नशीन सरकार कृष्ण मुरारी शाह जी ने जहां संगत को इलाही शब्दों से सरकार तारा शाह जी के जीवन के बारे में बताया वहीं संगत को सरकार तारा शाह जी के परिश्रम भरे जीवन से सीख लेते हुए इमानदारी से मेहनत करते हुए अपना जीवन व्यतीत करने को भी कहा I इस दौरान 26 अक्टूबर को सरकार तारा शाह जी के दरबार पर चादर चढ़ाने की रस्म गद्दी नशीन सरकार कृष्ण मुरारी शाह जी द्वारा अदा की गई एवं पैरामेडिकल स्टाफ वेलफेयर एसोसिएशन के साइमन विल्सन और उनकी टीम के द्वारा संगत के लिए विशेष तौर पर मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें फ्री ब्लड चैकअप के साथ मौके पर दवाईयां भी दी गई । बाहर से आई संगत के लिए विशाल भंडारा एवं संगत के रहने के लिए सुख सुविधा का पूरा प्रबंध मुकम्मल ढंग से किया गया था । इस दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता रमणीक सिंह रंधावा ने विशेष तौर पर शिरकत कर महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया । इस मौके पर बाबू राम प्रकाश सुमन, परमजीत पवार, हीरा सिंह, वजीरा सिंह, ज्ञानी गुरविंदर सिंह, गुरमीत चंद महिमी,अमरजीत कुमार जीता, अशोक शर्मा, हंसराज रंधावा, हरजीत सिंह ढिल्लों, जतिंदरपाल पवार, रामसरुप पवार,जसपाल देओल एवं सरपंच रछपाल सिंह फौजी समेत बहू गिनती में संगत ने समागम में पहुंच कर समागम की रौनक बढ़ाई एवं सरकार जी का आशीर्वाद प्राप्त किया ।










