जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रजिंदर गिल के छोटे भाई सुरिन्दर गिल की रस्म किरया के मौके पर सैंकड़ों लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित की। धार्मिक विचारों एवं विनम्र स्वभाव के मालिक 53 वर्षीया स्व. श्री सुरिंदर गिल की आत्मिक शांति हेतु आज दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक के.एस.एस.डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नज़दीक नगर कौंसिल, अलावलपुर में अंतिम रस्म किरया सम्पन्न हुई, जहाँ शहर के धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों और गणमान्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। स्व. श्री सुरिंदर गिल 17 जनवरी को अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके प्रभु चरणों में विलीन हो गए थे। बता दे कि स्व. श्री सुरेंद्र कुमार गिल मंगलवार दोपहर को हिमाचल प्रदेश से घर लौट रहे थे, इस दौरान ऊना स्थित अम्ब नामक क्षेत्र के निकट एक सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे, गंभीर हालत के चलते उन्होंने देर शाम जालंधर के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया था। श्री सुरिंदर गिल जीवनभर जालंधर, आदमपुर व अलावलपुर की कई विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के साथ जुड़े रहे। इस दौरान विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, राजनितिक व व्यापारिक संगठनों द्वारा डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रजिंदर गिल को शोक समाचार भेंट किये। शोकसभा में कथा वाचक वीर जसवीर पारस व संजीव खोसला ने मंच संचालन किया। श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, राजनितिक, व्यापारिक सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा भेजे गए शोक संदेश पढ़कर सुनाये गए। शोकसभा में न्यूज़ लिंकर्स के सम्पादक योगेश सूरी, अलावलपुर नगर कौंसिल की प्रधान नीलम रानी, अलावलपुर नगर कौंसिल के उप-प्रधान मुकदर लाल, पार्षद नरेश कुमार, पार्षद पंकज शर्मा, पार्षद राज रानी, पार्षद मदन लाल, पार्षद ब्रिज भूषण, डा रमेश गिल, डैमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रिसिंपल मोहन लाल खोसला, उत्तर भारतीय संत समाज के अध्यक्ष पंचानन दास जी महाराज, पंजाब प्रधान जुगराज सिंह, राष्ट्रीय सचिव के के सभ्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला विंग हरविंदर बिंदु, सीता राम सौंधी, युवा नेता राहुल गिल, राष्ट्रीय उप-चेयरमैन प्रेम सारसर, राजेश जी, पत्रकार जतिंदर मोहन विग, पत्रकार धीरज अरोड़ा, अकाली नेता धर्मपाल लेसड़ीवाल, अकाली नेता सुखवीर सिंह ढिल्लों, जतिंदर सहोता, संजीव खुल्लर, पूर्व पार्षद विनोद कुमार, विनोद थापर, पार्टी कार्यकर्ता विनोद मडार, कार्यालय सचिव संजय चौरसिया के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्यों ने श्रद्धासुमन भेंट किए । शोक सभा में सभी लोगो ने स्व. श्री सुरिंदर गिल के शोक संतप्त परिवार में उनके बड़े भाई राजिंदर गिल व बेटे संजू गिल सहित अन्य परिवारिक सदस्यों के साथ गहन संवेदना व्यक्त की है।

