जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) विधायक व कांग्रेसी प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को विभिन्न मोहल्लों में समर्थन मिल रहा है I जाकर डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया इसी कड़ी के अंतर्गत सीनियर कांग्रेसी नेता गीतरतन खैहरा उनकी माता अमरजीत कौर खैहरा और परिवारिक सदस्यों ने विधायक सुशील रिंकू के लिए घर-घर जाकर उनके लिए वोट मांगे। पंजाब दैनिक न्यूज़ से बात करते हुए खैहरा ने कहा कि रिंकू ने पांच साल इलाके की सेवा की है और वहां हर संभव प्रयास करके विकास की नई कहानी लिखने का काम किया है। इस कहानी को आगे बढ़ाने के लिए लोग उनको मौका दें। अगले पांच साल भी वह विकास करवा कर इलाके को बेहतर बनाएंगे। अभी बहुत से काम हो रहे हैं और बहुत सारे हो चुके हैं। इतना ही नहीं आगे बहुत सारे काम होने बाकी है। उन्होंने बच्चों के भविष्य के लिए सरकारी कालेज और सरकारी स्कूल की करोड़ों रुपए की लागत से सुंदर बिल्डिंगें तैयार करवा दी हैं। इतना ही नहीं श्री गुरु रविदास कम्युनिटी हाल, सतगुरु कबीर कम्युनिटी हाल और भगवान वाल्मीकि कम्युनिटी हाल की बिल्डिंगें भी जल्द ही बनकर तैयार होंगी, जोकि इलाके के लोगों को समर्पित की जाएंगी। ताकि लोगों को सुख-दुख में प्रोग्राम के लिए कहीं बाहर न जाना पड़ेे। गरीब और जरूरतमंद लोगों को महंगे पैलेसों में पैसे न गंवाने पड़े। उन्होंने कहा कि इन कम्युनिटी हालों के बनने के बाद लोगों को काफी सहुलियत होगी। लोगों को इसका बहुत फायदा मिलेगा।
ज्ञात रहे कि खैहरा परिवार पिछले 50 वर्षों से कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ा हुआ है,गीत रतन खैहरा के पिता परमजीत सिंह खैहरा जिला कांग्रेस कमेटी जालंधर के प्रधान, जनरल सेक्टरी के साथ साथ पंजाब यूथ कांग्रेस के उप-प्रधान भी रहे भी रहे थे और उनका परिवार पिछले लंबे समय से कांग्रेस के लिए कार्य कर रहा है I गीत रतन खैहरा के साथ उनकी माता अमरजीत कौर खैहरा भी राजनीति में काफी सक्रिय हैं I परमजीत सिंह खैहरा के साथ यूथ कांग्रेस की मीटिंग और लाइक करने के लिए अमरजीत कौर खैहरा महत्वपूर्ण योगदान रहता था I गीत रतन खैहरा के पिता परमजीत सिंह खैहरा पार्टी के जनरल तब भी उनकी माता उनका पूर्ण सहयोग दिया करते थे I गीत रतन खैहरा 2008 पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सेक्टरी पद पर तैनात हैं I पंजाब पब्लिक स्कूल पिछले 40 सालों से एजुकेशन सेक्टर में खैहरा परिवार लोगों की सेवा कर रहा है, अब माइंड ट्रैक कॉलेज में जरूरतमंद बच्चों की हर प्रकार से सहायता की जाती है I आज बस्ती शेख के महलों में गीत रतन खैहरा और उनकी माता अमरजीत कौर अपने साथियों सहित घर घर जाकर विधायक सुशील रिंकू के पक्ष में वोट मांगे I खैहरा ने कहा कि वेस्ट हलके के लोग समझदार हैं। वह काम की कद्र करते हैं। उनको यकीन है कि लोग उन्हें ही दोबारा एक-एक वोट देकर विजयी बनाएंगे और दोबारा विधायक बनने का मौका देंगे। उनकी एक-एक वोट पंजाब में कांग्रेस को मजबूत करेगी। सरकार दोबारा रिपीट होगी तो पंजाब के लोगों की हितों की रक्षा करेगी। लोगों ने भी विश्वास दिलाया कि वह रिंकू को ही वोट देकर दोबारा चुनेंगे।
