जालंधर कैंट पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीश तोखी ) अकाली बसपा के सांझे उम्मीदवार जगबीर सिंह बराड़ को जालंधर कैंट सहित गांवों में भी जनता का पूरा समर्थन मिल रहा जहा भी वह जा रहे है उनका जनता फूलों से स्वागत कर रही है। जगबीर सिंह बराड़ ने जालंधर कैंट में डोर टू डोर प्राचर किया जहा उनको कैंट वासियों का पूरा समर्थन मिला। उसके बाद उन्होने गांव संसारपुर, समराए में चुनाव प्रचार करते हुए जनता को विकास करने का अश्वासन देते हुए उन्होने कहा कि गांवों को मार्डन गांव बनाना उनका मुख्य उदेश्य है और गांववासियों को शहरों जैसी सभी अधुनिक सुविधाएं देने की कोशिश होगी तथा स्कूल तथा मेडिकल सुविधाओं को बढावा दिया जायेगा ताकि गांव का हर बच्चा शिक्षित हो सके,उन्होने कहा कि बढ रही नशा प्रवृति को रोकना भी एक अहम मुद्दा है जिसको वह पहल के अधार पर रोकने का प्रयास करेंगे। गांववासियों ने उनको पूरा विश्वास दिलाते हुए कहा कि वह उनके पिछले किए कामो को अभी तक भूल नहीं सके है और वह उन्ही कामों को देखते हुए ही उनको वोट डाल कर सफल बनायेगे।
