जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (अनिल ) सूर्य एनक्लेव डिवेलपमेंट सोसाइटी की ओर से एक बैठक का आयोजन आ रही सूर्य एनक्लेव दिक्कतों के बारे में प्रधान मुकेश वर्मा की अध्यक्षता में चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट दलजीत सिंह आहलूवालिया और विधायक राजिंदर बेरी के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया I इस बैठक में इनहॉर्समेट पर आ रही दिक्कतों के बारे में विधायक राजिंदर बेरी ,इंप्रूवमेंट ट्रस्ट चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया को अवगत कराया गया,कि मुख्यमंत्री ने ट्रस्ट की कॉलोनियों पर 15% ब्याज की जगह 7:5% प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से चार्ज करने को कहा है उसी हिसाब से चार्ज किया जाए चेयरमैन साहब ने नोटिस ठीक करने को भरोसा दिलाया और मुख्यमंत्री चन्नी से दिलवाया हुआ रिलीव जनता तक पहुंचाने को कहा,आज चेयरमैन अहलूवालिया ने भरोसा दिलाया है कि सारे नोटिस खारिज कर दिए जाएंगे और नए सिरे से जैसा मुख्यमंत्री चन्नी ने कहां है उसी हिसाब से चार्ज किया जाएगा और सड़कों के बारे में कहां है कि एक-दो दिन में ही सड़क का काम शुरू करवा दिया जाएगा।




इस मौके पर ट्रस्ट के अधिकारियों के इलावा सूर्य एनक्लेव डेवलपमेंट सोसाइटी के सदस्य नरेश मित्तल, राहुल टंडन,हरीश मल्होत्रा, समीर भाटिया, राजेश कुमार,निर्मल सिंहपरमिंदर सिंह, गोल्डी, सुरेश मल्होत्रा ,ठाकुर जी आदि इस बैठक में उपस्थित रहे
