जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीश तोखी ) सीआईए स्टाफ द्वारा जुआ खेलते हुए जुआरियों को मौके पर पकड़ा जिन लाखों रुपए बरामद हुए उनको छुड़ाने के लिए स्टाफ में कई राजनेता के चमचे काफी देर तक घूमते नजर आए परंतु इसमें मेन जो जो नामक एक जुआरी जो इस अंजाम को अंजाम दे रहा था अपनी कोठी में ,पुलिस द्वारा जानकारी दी गई है कि 11 दोषियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है जिसमें गुरप्रीत सिंह उर्फ YO YO पुत्र सतपाल सिंह वासी दिलबाग नगर ,YO YO जुआ खेलने का आदी है आज वह किराए की कोठी नंबर 87 मोहल्ला दिलबाग नगर में ताश से जुआ खिला रहा था उस को पैसे के गिरफ्तार किया जिस पर मुकदमा नंबर 224 के अधीन गैंबलिंग एक्ट थाना बस्ती बावा खेल में दर्ज किया गया है पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इसके साथ पवन कुमार पुत्र बिहारीलाल वासी w125 बस्ती नौ, सुच्चा सिंह पुत्र भगत सिंह वासी गुरु अर्जुन नगर बस्ती मिट्ठू ,प्रेम लाल पुत्र तरसेम लाल वासी रसीला नगर, निखिल पुत्र शाम लाल वासी मेन बाजार बस्ती दानिशमंदन ,रमन पुत्र महिंदर पाल वासी बस्ती दानिशमंदन,




रमेश कुमार पुत्र राज कुमार वासी भार्गव कैंप, योगेश पुत्र मदनलाल वासी बस्ती दानिशमंदा,राजिंदर कुमार पुत्र तरसेम सिंह निवासी बस्ती दानिश्मांडा मोहम्मद मुर्तजा वासी घास मंडी ,सतिंदर कुमार पुत्र भोला राम वासी न्यू रत्न नगर सब को दिलबाग नगर कोठी नंबर 87 पकड़े गए हैं जिनके पास से एक लाख 70 हजार बरामद हुआ है
