[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]


वीडियो देखें
श्मशान घाट से मालवा सरिया और गायब हुए वृक्षों की होगी जांच – राजन अरोड़ा
जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीश तोखी ) वार्ड नम्बर-13 में पड़ते एकता नगर रामा मंडी श्मशानघाट की हालत बहुत ही दयनीय बनी हुई है,जिसे लेकर लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है। आज रामा मंडी इलाके के समाज सेवक रोहित विक्की तुलसी,राजन अरोड़ा और आप युवा नेता गौरव अरोड़ा ने श्मशानघाट का दौरा किया I पंजाब दैनिक न्यूज़ से बात करते हुए विक्की तुलसी,राजन अरोड़ा तथा गौरव अरोड़ा ने ने बताया कि लगभग 54 लाख की लागत से एकता नगर रामा मंडी शमशान घाट हाल और बाथरूमो का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, परंतु इलाका पार्षद के पति द्वारा काम रुकवाया जा रहा है, विक्की तुलसी ने आरोप लगाते हुए कहा कि वार्ड नंबर 13 के पार्षद पति द्वारा वहां वनी पुरानी इमारत का मलबा खुर्द-बुर्द किया गया है I जब इस संबंध में पार्षद पति विजय दकोहा से फ़ोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए इल्जाम सरासर गलत हैं I उनके पास पुराने मलबे और सरिए की रसीदें मजूद है, उन्होंने ने कहा कि जिस साइज का हाल कागजों में लिखा गया है वहीं बनाया जाए ना कि पीडब्ल्यूडी की मर्जी से हाल को छोटा करा जाये I वहीं दूसरी ओर इलाका निवासियों ने मांग की है कि बरसात की मौसम शुरू होने से पहले पहले जल्द इस निर्माण को पूरा करवाया जाए I इस अवसर पर जसवंत सिंह, आकाश गुप्ता, शामलाल, अमरजीत अंबा, शम्मी काकू,बलजिंदर सिंह, विक्की, मक्खन सिंह,जीतू,हनी भाटिया ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा किया जाए I पीडब्ल्यूडी J E ने मौके पर आकर आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा किया जाएगा,
विजय दकोहा ने सभी आरोपों को निराधार बताया

