

जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीश तोखी ) सूर्य एनक्लेव डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से महासचिव सरदार जसजीत सिंह के निवास पर 714-A, सूर्य एनक्लेव में विशेष बैठक का आयोजन अध्यक्ष मुकेश वर्मा की अध्यक्षता में किया गया इस बैठक में सभी मेंबरों ने जालंधर केंद्रीय हल्का विधायक रमन अरोड़ा से आ रही समस्याओं से विधायक को अवगत कराया करवाया और इन्हें हल करने के लिए विनम्र निवेदन किया गया और मांग पत्र विधायक को सौंपा गया । सूर्य एनक्लेव में आ रही समस्या,जिसमें सबसे प्रमुख समस्या इनहाउसमेट की लटक रही सूर्य एनक्लेव निवासियों पर तलवार,पानी की समस्या,गलियों और सड़कों में झाड़ बूटी की समस्या, स्ट्रीट लाइट की समस्या, डिवाइडर पेंट नहीं हुए, पार्क के लिए ना तो माली मिला और ना ही पार्क का मेंटेनेंस फंड और सड़कों की सफाई के लिए ना ही कोई सफाई कर्मचारी मिला,सफाई भी हमारी बहुत बड़ी समस्या है,इन सभी मांगों को लेकर विधायक रमन अरोड़ा को मांग पत्र दिया गया। इस मौके पर विधायक ने सभी सूर्या एंक्लेव निवासियों को भरोसा दिलाया जल्द ही आने वाले 15 दिन के अंदर जनता दरबार लगाकर सभी डिपार्टमेंट से अफसर के साथ बिठाकर आपके सभी मसले जल्द से जल्द हल किए जाएंगे। इस अवसर पर चेयरमैन राहुल टंडन,उपचेयरमैन रमन मित्तल ,कोषाअध्यक्ष हरीश कुमार मल्होत्रा ,उपाध्यक्ष सुखविंदर सिंह, अमरदीप सिंह ,संरक्षक नरेश मित्तल ,सलाहकार तरजीत सिंह, राजेश अरोड़ा, प्रोफेसर एसके तुली,प्रोफेसर एके द्विवेदी, नरेश अरोड़ा,रोहित देवासर, सहयोगी सोसाइटी सूर्य एनक्लेव वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष ओम दत्त शर्मा , सहयोगी सोसाइटी सूर्य एनक्लेव रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष दविंदर शर्मा, कार्यकारिणी मेंबर हरभजन सिंह,गुरदयाल सिंह मान, रिटायर्ड कैप्टन सरदारी लाल प्रोफेसर एस के मिड्डा आदि भारी संख्या में सूर्य एनक्लेव निवासी मौजूद थे।
