

जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनिश तोखी ) पंजाब के जिला जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है I पंजाब सरकार ने आज कई नगर निगमों में तैनात बिल्डिंग इंस्पैक्टर को तरक्की देते हुए उन्हें असिस्टेंट टाउन प्लानर यानि ATP बना दिया है। इसमें जालंधर नगर निगम के तीन बिल्डिंग इंस्पैक्टरों को प्रमोशन मिली है।सरकार ने जालंधर नगर निगम के बिल्डिंग इंस्पैक्टर अरुण खन्ना, पूजा कुमारी और सुषमा को प्रमोट करते हुए उन्हें असिस्टैंट टाउन प्लानर यानि ATP बना दिया है। इसके साथ सूबे के 13 बिल्डिंग इंस्पैक्टरों को प्रमोशन मिली है।वहीं, नगर निगम जालंधर के एटीपी राजिंदर शर्मा को फिर से इंस्पैक्टर बना दिया गया है। हालांकि कुछ साल पहले मंत्री रहे नवजोत सिद्धू ने राजिंदर शर्मा को डिमोट कर इंस्पैक्टर बनाया था, लेकिन नगर निगम में करणेश शर्मा के कमिश्नर बनने के बाद उन्हें फिर से एटीपी का काम सौंपा गया था। अब निगम की नई कमिश्नर दीपशिखा शर्मा ने राजिंदर शर्मा से फिर से एटीपी का काम छीन कर इंस्पैक्टर बना दिया।
