
जालंधर 27 मई Punjab Dainik news ( मुनीश तोखी ) डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान राजिन्द्र गिल ने मालवा जोन का दो दिवसीय तुफानी दौरा कर दर्जनों परिवारों की पार्टी में घर वापसी करवाई व ने परिवारों को भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई l प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में राजिन्द्र गिल ने कहा की पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष साहिब श्री विजय हंस के निधन के बाद पार्टी से जुड़े सैंकड़ों समर्पित परिवार कुछ अन्य दलों के सम्पर्क में आ गए थे, जिसकी जानकारी मिलने के बाद उन्होंने तुरंत इस सम्बंध में प्रभावी कदम उठाए है व पार्टी के सम्पर्क से टुटे परिवारों को पुन: पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवा कर उनकी घर वापसी करवाई है l श्री गिल ने कहा की इसी संदर्भ में उन्होंने मालवा जोन का दो दिवसीय दौरा करके मुक्तसर, फिरोजपुर, मोगा व गिद्दडवाहा के दर्जनों गावों का दौरा कर पार्टी से जुड़े पुराने परिवारों को पार्टी पुन: ज्वाइन करवाई है व उनका यह अभियान अब निरंतर जारी रहेगा l श्री गिल ने कहा की श्री हंस के निधन के बाद कुछ लोगों द्वारा भोले-भाले दलित परिवारों को गुमराह कर उन्हें विभिन्न गुमनाम दलों से जोड़ने के कुप्रयास किए गए जिन्हें अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l इस अवसर पर बाऊ सिंह गुरुहरसहाए, बलविन्द्र सिंह सिटी फिरोजपुर, करमजीत कौर गुरुहरसहाए, निंदर सिंह सिरवाली, निशान सिंह लुबानेयावाली, हरपाल सिंह सिरवाली, स्वर्ण सिंह सीरवाली, कुलवंत सिंह सीरवाली आदि ने परिवारों सहित पार्टी ज्वाइन की l श्री गिल के साथ पार्टी के राष्ट्रीय चेयरमेन प्रिंसिपल मोहन लाल खोसला, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह दौला(गिद्दड़वाहा), संजय कार्यालय सचिव, विनोद मडार, सुरिन्दर गिल सीरवाली आदि मुख्य रुप में उपस्थित रहे l



