


जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीश तोखी ) गत दिन जालंधर के एक होटल में वंडर वाल पुट्टी आर के ग्रुप की तरफ से एक रिटेलर मीटिंग का आयोजन किया गया I इस मौके पर जालंधर के सभी रिटेल पेंट शॉप ओनर्स और वंडर वॉल पुट्टी के वितरक तुलसी राम एंड संस के मालिक दीपू तुलसी,विक्की तुलसी और गोल्डी तुलसी अपने स्टाफ के साथ मीटिंग में उपस्थित हुए I कंपनी की तरफ से जोनल हेड हरमित पाल सिंह, रीजनल हेड आशीष गोयल, एरिया हेड बलजीत शर्मा और जालंधर एरिया के इंचार्ज नीरज कुमार .मीटिंग में उपस्थित थे सभी ने वंडर वाल पुट्टी की क्वालिटी की बहुत सराहना की. वंडरवॉल पुट्टी के डिस्ट्रीब्यूटर दीपू तुलसी ने इस मौके पर कहा कि बहुत कम समय में बाजार का जो सपोर्ट मिला है आशा करते हैं कि आगे भी उसी तरह से हमें सपोर्ट मिलेगा और कंपनी को बाजार के हित में जो भी कार्य करने पड़ेंगे कंपनी हमेशा उन्के प्रति विचार करेगी.

