
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें👉🏻👉🏻👉🏻👉🏻👉🏻
जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) शिक्षा क्षेत्र में Nobel मैनेजमेंट कॉलेज कपूरथला रोड मलसिया जालंधर का नाम पहली कतार में आता है, कॉलेज प्रबंधक की तरफ से पिछले काफी लंबे अरसे से शिक्षा क्षेत्र में बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान की जाती है I इसी कड़ी के अंतर्गत Nobel मैनेजमेंट कॉलेज में अलग-अलग 1 साल 2 साल एवं 3 साल के स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम जो कि भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त Nobel मैनेजमेंट कॉलेज जो कि राजीव गाँधी साक्षरता अभियान (रजि) Ncvt & N C T Govt of india के अंतर्गत नैनी केयर,होटल मैनेजमेंट, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन,हॉस्पिटल मैनेजमेंट,प्लंबर,कारपेंटर,नर्सरी टीचर ट्रेनिंग, फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटी कोर्स के अलग-अलग 154 बच्चों ने फाइनल एग्जाम दिए I Nobel मैनेजमेंट कॉलेज जो कि पिछले 15 सालों से एजुकेशन लाइन में सेवा करता आ रहा है उन्हें यह बात बताते हुए खुशी हो रही है कि इस महंगाई के दौर में यहां शिक्षा बहुत महंगी होती जा रही है जो बच्चे महंगी शिक्षा पैसों की कमी के कारण नहीं ले सकते स्किल डेवलपमेंट Nobel मैनेजमेंट कॉलेज उनके जीवन में नई ऊंचाइयां देने में सफल रहा है

https://fb.watch/g6hkTNAoAl/
