जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीश तोखी ) जालंधर के सेन्ट्रल विधानसभा हलके के अंतगर्त मोहल्ला गोबिंदगढ, प्रेम नगर व शर्मा मार्किट क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार मनोरंजन कालिया को रिकार्ड तोड़ समर्थन मिला । श्री सत्यनारायण मन्दिर में नतमस्तक में होने के बाद सैंकड़ो समर्थकों से घिरे मनोरंजन कालिया ने इन दोनों इलाको के घर-घर में जाकर लोगों से सम्पर्क किया व उनसे भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की । कालिया ने कहा की आप लोगों का प्यार व समर्थन ही मेरी शक्ति है । उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकार से मिले झूठे वायदों व धोखे से निकलने का समय अब करीब है। उन्होंने कहा की मोदी सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए पंजाब में भाजपा की सरकार लाना बहुत आवश्यक है । उन्होंने कहा की कांग्रेस ने राजनीतिक द्वेष के चलते केन्द्र सरकार की योजनाओं को पंजाब में सफल नहीं होने दिया, इसी तरह मोहल्ला इस्लामाबाद में झंग बिरादरी व मुहल्ला निवासियों की ओर से जालंधर सेंट्रल से भाजपा के उम्मीदवार मनोरंजन कालिया का भरपूर स्वगात किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा आढ़ती सेल जालंधर के प्रधान गोरी शंकर की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में मोहल्ला निवासियों ने फूलों के हार डालकर कालिया का स्वागत किया व चुनावों में उन्हें भारी वोटों से विजयी बनाने का भरोसा भी दिया। इस अवसर पर कालिया ने लोगो से मिल रहे प्यार के लिए आभार प्रकट किया व सभी को कमल के फूल पर मोहर लगाने के लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर पर मोहल्ला इस्लामाबाद, इस्लाम गंज, शक्तिनगर, विजय नगर व उधम सिंह नगर के इलावा जालंधर सेंट्रल से आये वोटरों ने खुले मन से कालिया को समर्थन देने का वायदा भी किया। इस अवसर पर विगा परिवार, सिक्का परिवार, कत्याल परिवार, शुर परिवार, चौहान परिवार, आनंद परिवार के साथ-साथ वेद रतन, कृष्ण कुमार विगा, बाल कृष्ण सिक्का, भूषण आनन्द, रवि आनंद, सुभाष मुंजाल, वरिंदर चड्ढा,राकेश पॉल्सन, राजीव मुंजाल, बबला शुर, शितिज ढल्ल, बबलू मगन, रिम्पू चावला, ललित कुमार कपिल, ऋतुराज मोती, प्रदुमन बाहरी, डंपी सिक्का, अभी सिक्का, शिव विगा, आशु विगा व उपस्थित थे।
