जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीश तोखी) कांग्रेस की नाकामी,आम आदमी पार्टी का टिकटों को बेचना, मनोरंजन कालिया के किए गए पिछले समय में किए विकास कार्य व लोगों में लगातार बने रहना व ईमानदार छवि आज लोगों की पहली पसंद का कारण बन रहे हैं मनोरंजन कालिया यह शब्द पंजाब भाजपा के नेता व जालंधर कैंटोनमेंट बोर्ड के सिविल सदस्य पुनीत शुक्ला व चौधरी राम कुमार ने कहा कहे,चुनावी सभा में मनोरंजन कालिया ने लोगों को भरोसा दिलवाया कि वह कांग्रेस की नाकामियों को सत्ता में आने के बाद लोगों के व विकास के कार्य कर अपनी कामयाबी के रूप में पिछली बार की तरह तोहफे के रुप में भेंट करेंगे,इस मौके पर मोहल्ला निवासी भारी गिनती में उपस्थित हुए जिनमें चौधरी रामकुमार, कृपाल सिंह, प्रिंसिपल जी एस रावत, रजनी शर्मा, मोनू शर्मा, अशोक लूथर, भाजपा नेता परमजीत कुमार, गुलशन कुमार, संजीव कुमार , प्रिंस भारद्वाज प्रवेश कुमार, अरुण खुराना,पवन कुमार,मलविंदर सिंह आदि बहुत सारी महिलाएं व पुरुष नौजवान साथी उपस्थित हुए I इलाका निवासियों ने भरोसा दिलाया कि इस बार वह क्षेत्र से कालिया को विजय बना कर ही रहेंगे 
