जालंधर छावनी पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीश तोखी) जालंधर छावनी से अकाली – बसपा के सांझे उम्मीदवार जगबीर सिंह बराड़ ने अपने चुनाव में तेजी लाई है और उनके प्रचंड चुनाव प्रचार से विरोधियों के होश उड़ गए है। जगबीर के चुनाव प्रचार में उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है और कड़कती ठंड में भी उनके समर्थकों का जनसैलाब उनके प्रचार में शामिल होता है और जगबीर सिंह जिंदाबाद के नारों से पूरा कैंट श्रेत्र गूंज उठता है। जगबीर सिंह बराड़ ने अपने समर्थकों के साथ मोह्ल्ला नंबर 30, 31 सहित कैंट की अनाज मंडी में अपने चुनावों सभाओं को समबोधित करते हुए जालंधर कैंट के वासियों को विश्वास दिलाया कि जो भी उनकी समस्याएं है उनको पहल के अधार पर हल किया जायेगा। अनाज मंडी के लोगों ने भी जगबीर सिंह बराड़ को अपना पूरा साथ देने का वायदा किया और उनको भारी मतों से जीत हासिल करवाने की बात कही गई।जगबीर सिंह बराड़ की सभाओं ने रैली का रुप धारण कर लिया है लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवससर पर वियज वैश, रोबिन कन्नौजिया, प्रदुमन मितल, राजिन्द्र बांसल, सविन्द्र सिंह बीरु, अनिल कन्नोजिया, अनिल चौहान, तरुण गर्ग, रिंकू, विजय बिल्लो सहित अन्य मौजूद थे।

