



दिल्ली (पंजाब दैनिक न्यूज़) इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए रविवार का दिन मौत के मुंह से बचकर आने जैसा साबित हुआ। एयर इंडिया की फ्लाइट AI2913 ने जैसे ही उड़ान भरी, कुछ ही मिनटों बाद कॉकपिट में दाईं ओर के इंजन में आग लगने का अलर्ट मिला। इस आपात स्थिति में भी पायलट और क्रू की सूझबूझ और तत्काल निर्णय की वजह से विमान को सुरक्षित वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया।31 अगस्त को दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI2913 में टेकऑफ़ के कुछ देर बाद तकनीकी दिक्कत आ गई। कॉकपिट क्रू को दाईं ओर के इंजन में आग लगने का संकेत मिला, जिसके बाद तुरंत सावधानी बरतते हुए इंजन बंद कर दिया गया। क्रू ने तय प्रक्रिया के तहत विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा। एयर इंडिया की ओर से बताया गया कि फ्लाइट की लैंडिंग सुरक्षित तरीके से की गई और सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
