जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी) आज विश्व भर में भगवान शनि देव जी की जयंती मनाई गई। भगवान शनि देव जी को न्याय, कर्म और अनुशासन का प्रतीक माना जाता है। वे कर्मफल दाता भी हैं वे व्यक्ति के कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं।वे कर्म के देवता हैं, जो सिखाते हैं कि व्यक्ति को अपने कर्मों का फल अवश्य भोगना पड़ता। इस शुभ अवसर पर कई जगह और मंदिरों में अलग अलग धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।इस अवसर पर मोबाइल कैंपस इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर दकोहा ने भी जलजीरा एवं नींबू पानी की सेवा की।इस अवसर पर मनी शर्मा.गौरव शर्मा.सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू,राजिंदर शर्मा.मुख्तियार सिंह.जीती बाजवा.बबलू लांबा. अजयपाल ढिल्लो.मुकेश मेहता. पिंका प्रधान.बावा.विक्की पंडित.शनू पंडित.सरदारी लाल. पारस शर्मा.लाली नगल शामा. अमनदीप काला. मुनीश यादव. भाटिया बाबा.साबी जोगिंदर नगर. हैप्पी लांबा.अमित श्रीवास्तव.डोला लांबा. दीपक रावत.तजिंदर सिंह. अशोक कटोच.अरुण.वरुण सहित अन्य भगत जन मौजूद थे I


