







जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) गुरदासपुर में शिवसेना (बाल ठाकरे) के उपाध्यक्ष हरविंदर सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। सिटी थाना पुलिस ने उनके खिलाफ गैर-जमानती धाराओं में मामला दर्ज किया है। आज उनकी रिहाई को ले कर आज शिवसेना बाल ठाकरे जालंधर टीम की तरफ़ से गुजराल नगर में डीसीपी नरेश डोगरा को माँग पत्र दिया गया।शिवसेना का प्रदेश नेता हरविंदर सोनी पिछले कई वर्षों से सिख कटरपंथियों की हिट लिस्ट में है। 13 अप्रैल 2015 को एक सिख युवक कश्मीर सिंह ने डीसी गुरदासपुर की रिहायश के साथ लगते फिश पार्क में हरविंदर सोनी पर गोलियां चलाई थी।उसे गंभीर हालत में अमृतसर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया था, जहां पर तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और डीजीपी सुमेध सिंह सैनी उसका हाल जानने के लिए पहुंचे थे।मांग पत्र देने जिला प्रभारी राजू ठाकुर, जिला युवा प्रभारी जतिंदर सहदेव, जिला युवा प्रधान दीपक भगत, जिला युवा वाईस प्रधान अमित भाटिया, जिला सिटी प्रधान गौरव लूथरा,नेता दीपक शर्मा, युवा नेता युवराज भाटिया, चिराग सहित अन्य पार्टी कार्यकर्त्ता मौजूद थे।










