जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (पंजाब दैनिक न्यूज़) हर साल की तरह इस साल भी जय मां चिंतपूर्णी दरबार गुजराल नगर जालंधर से गणपति विसर्जन किए गए और वहा लंगर लगाया गया जय सहदेव गुरु जी ने कहा की गणपति महाराज सबके दुख हरते है सबके खजाने भरते है देशभर में घर घर बप्पा विराजमान हुए हैं और अनंत चतुर्दशी पर मंगल की कामना करते हुए गणेश विसर्जन किया जाता है । पंजाब दैनिक न्यूज़ से बात करते हुए जय सहदेव गुरु जी ने बताया कि हिंदू धर्म में गणपति जी की पूजा विशेष महत्व है। बप्पा को विघ्नहर्ता, खुशकर्ता, विनायक आदि कई नामों से भी जाना जाता है। किसी भी मांगलिक काम से पहले गणपति जी की पूजा की जाती है। गणेश चतुर्थी के 10वें दिन यानी अनंत चतुर्दशी के दिन गणपित विसर्जन किया जाता है। कुछ लोग डेढ़, तीन, पांच या सातवें दिन भी गणपति विसर्जन करते हैं। इस अवसर पर आर्यन सहदेव,केतन शर्मा ,गगन शर्मा ,पंकज, सुशील खन्ना ,विकी ,गौरव ,हर्ष, आर्यन खन्ना ,विशु ,आदि शर्मा , सचिन शर्मा, विनोद शर्मा, डॉक्टर शैली सहदेव, अभिलाषा,पूजा,मानसी,वीना,रेनू , खुशी,साहिबा,गुरप्रीत,सोनिया,सोनाली,केसर,आरती,आर्यांध्या,माया,नाइरा,वंशिका,परी,आशु शर्मा शाहिद अन्य भगत जन मौजूद थे।