







जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) पंजाब के जरा जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां देर जालंधर में रामामंडी में एक महंत की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है। मृतक की पहचान अलिशा महंत उर्फ आलू उर्फ रोहित के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी बिल्ला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है,अस्पताल पहुंचे साथी महंतों ने बताया कि अलिशा सोमवार रात जल्द सो गया था। घर में आलू अकेला था। इतने में बिल्ला नाम का युवक उनके घर में आया और आलू की पीठ पर गोलियां मारी और फरार हो गया। पुलिस को दो खेल मिले हैं।अलिशा महंत उर्फ आलू की मौत के बाद शहर के तमाम किन्नरों ने जालंधर होशियारपुर हाईवे पर स्थित जोहल अस्पताल के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। जहां देर रात जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा भारी फोर्स तैनात कर दी गई। देर रात तक ये हंगामा चला, मगर पुलिस ने किसी तरह सभी महंतों को समझाकर हंगामा खत्म करवाया। साथी महंतों ने बताया कि आलू के घर पर पहले भी बिल्ला के भाई ने साथियों के साथ मिलकर 28 अक्टूबर को हमला किया था। तब भी उन्होंने गोलियां चलाई थीं। आलू ने बताया था कि उक्त आरोपी बहन को छेड़ते थे। वारदात के दिन आलू ने पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद आलू ने चौकी नंगलशामा के बाहर आत्मदाह करने की धमकी भी दी थी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया था। केस में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। इससे पहले आरोपियों ने दोबारा वारदात को अंजाम दे दिया। जौहल अस्पताल के बाहर हंगामा कर रहे महंतों ने बताया कि घर पर हुए हमले के बाद आलू की जान के खतरे को लेकर पुलिस को आगाह करवाया गया था। मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की । जिसके चलते सोमवार को उन्हीं हमलावरों ने घर में घुसकर हत्या कर दी। पुलिस का दावा है कि जल्द ही रूपों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी I










