जालंधर कैंट पंजाब दैनिक न्यूज़ (अनिल कुमार ) इनोसेंट हार्ट स्कूल के की छात्र और जालंधर कैंट निवासी श्रेयांश जैन सुपुत्र अनुरोध जैन ने 20th पंजाब केसरी CHESS टूर्नामेंट S.D. मॉडल स्कूल जालंधर कैंट में आयोजित दो दिवसीय (19 व 20 अगस्त) शतरंज टूर्नामेंट में अंडर 13 ओपन केटेगरी में तृतीय स्थान करके अपने परिवार इनोसेंट हार्ट स्कूल औऱ जालन्धर छावनी का नाम रोशन किया। श्रेयांश जैन को ट्रॉफी, गिफ्ट और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। पहले भी डिस्ट्रिक्ट,स्टेट, नैशनल,इंटरनेशनल शतरंज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर चुके है I
जालंधर कैंट-श्रेयांश जैन ने शतरंज टूर्नामेंट में अंडर 13 ओपन केटेगरी में तृतीय स्थान किया हासिल

Leave a comment
Leave a comment