



नकोदर शंकर ( पंजाब दैनिक न्यूज़ ) डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी की एक विशेष मीटिंग गांव शंकर नकोदर जिला जालंधर में नेशनल उप -चेयरमैन प्रेमलाल सारसर की अध्यक्षता में संपन्न हुई I जिसमें पार्टी के नेशनल प्रधान राजिंदर गिल ने विशेष रूप से शिरकत की, मीटिंग के दौरान 2024 में आने वाले चुनाव के मद्देनजर पार्टी द्वारा कमर कस ली गई है और पार्टी में विशेष तौर पर नियुक्तियां की गई जिसमें पंजाब की मीडिया इंचार्ज राजकुमार साकी,पंजाब सफाई मजदूर यूनियन के प्रधान सुंदराम, पंजाब के उप प्रधान प्रवीण दास कालोसिया,जिला अमृतसर के प्रधान वीरू नाथ जहांगीर, जिला जालंधर के उप प्रधान किशोरी राम निजरा, जिला कपूरथला के उप प्रधान शिवलाल मोठा वाला, तहसील फिल्लौर के उप प्रधान मुकेश जंडियाला,जंडियाला मंजकी के प्रधान लीलू राम, तहसील शाहकोट के प्रधान बाबूराम,नकोदर महिला विंग की प्रधान हरविंदर कौर ज्योति, शंकर सर्कल की प्रधान जसवंत कौर सहित अन्य नियुक्तियां की गई I इस मौके पर विशेष रूप से पहुंचे राष्ट्रीय प्रधान रजिंदर गिल, राष्ट्रीय चेयरमैन प्रिंसिपल मोहनलाल खोसला, राष्ट्रीय उप प्रधान लखबीर सिंह राजधान,नेशनल उप -चेयरमैन प्रेमलाल सारसर, संत समाज के राजस्थान और पंजाब के इंचार्ज बसंत दास चामरिया ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया गया I वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें 👉🏻👉🏻👉🏻



