







जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) पंजाब के जिला जालंधर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या कम हो रही थीं परंतु त्योहारों का सीजन आते ही कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है I पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना मरीजों में वृद्धि हो रही है परंतु सोमवार के दिन जालंधर जिले में 3 नए कोरोना मरीज मिले थे और किसी की मौत नहीं हुई है और आज मंगलवार के दिन 3 नए कोरोना मिलें हैं परंतु किसी की मौत नहीं हुई है
पंजाब दैनिक न्यूज़ पंजाब निवासियों से निवेदन करता है कि सरकार द्वारा दी गई का गाइडलाइन का पालन करें, मास्क पहने,सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें,बार-बार हाथ साबुन से धोएं,सैनिटाइजर का प्रयोग करें जिसे की इस कोरोना महामारी बचा जा सके.. पंजाब दैनिक न्यूज़ की न्यूज़ देखने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9815872161 सेव करे और मैसेज करें .. धन्यवाद…










