







संगरूर (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) मुख्यमंत्री भगवंत मान का असल इम्तेहान उनके ही गृहक्षेत्र संगरूर के उपचुनाव में है.संगरूर लोकसभा सीट से सांसद भगवंत मान ने पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के बाद संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसके कारण इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी है,पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सेक्रेटरी गीत रतन खैहरा ने कहा की कांग्रेस पार्टी संगरूर के उपचुनावों में अच्छे बहुमत से जीत दर्ज करेगी। क्योंकि लोगों का आम आदमी पार्टी से विश्वास उठ गया है क्योंकि पंजाब मैं आप पार्टी सरकार चलाने में असफल रही है। हर दिन कोई न कोई पंजाब में गैंगवार हो रही है सरेआम कत्ल हो रहे हैं पंजाब का माहौल बिगड़ता जा रहा है लोगों को उल्टा कोई सुविधा नहीं दे पा रहे। पंजाब में लोगों के लिए कोई पॉलिसी नहीं आ रही। इनको यही नहीं पता सरकार कैसे चलानी है, पंजाब के लोग आम आदमी पार्टी को वोट देकर पछता रहे हैं। केजरीवाल और भगवंत मान की संगरूर की रैली भी फ्लॉप गई है लोगों ने उनका समर्थन नहीं किया और संगरूर की जनता ने उनको नकार दिया है कांग्रेस पार्टी अच्छे बहुमत से जीत दर्ज करेगी और पंजाब में इसके साथ वापसी भी जल्द ही करेगी। खैहरा ने वोटरों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा वोट डलवा कर कांग्रेस प्रत्याशी को विजय बनाएं I










