







जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) जालंधर के सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के प्रधान निशांत घई ने कहा कांग्रेस पार्टी संगरूर के उपचुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी लोगों का विश्वास आम आदमी पार्टी से खत्म हो गया है केजरीवाल और भगवंत मान की रैली भी फ्लॉप रही लोगों ने समर्थन नहीं दिया पंजाब में आज तक किसी भी सरकार का 3 महीनों में पंजाब की जनता से विश्वास नहीं उठा। पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार चलाने में विफल साबित हुई है। पंजाब के लोग इस समय डर के साए में जी रहे हैं पंजाब की जनता इनको वोट देकर पछता रही है उसी का जवाब संगरूर के इलेक्शन में जनता इनको देगी कांग्रेस पार्टी संगरूर में अच्छे बहुमत से जीत दर्ज करेगी और आने वाले समय में पंजाब में कॉरपोरेशन इलेक्शन में भी पंजाब की जनता का साथ कांग्रेस को मिलेगा।










