
चंडीगढ़ (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) पुडा के तहत अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, बठिंडा, पटियाला और मोहाली डेवेलपमेंट अथारिटीज की तरफ से ऑनलाइन एनओसी जारी की जाएगी। जिसके लिए इसी हफ्ते सॉफ्टवेयर तैयार हो जाएगा। इसके बाद अगले हफ्ते से अवैध कालोनियों के प्लाट्स और मकानों को ऑनलाइन एनओसी जारी करने का प्रोसेस जारी होगा। वहीं, म्युनिसिपल कमेटी एरिया में एडीसी अर्बन डेवेलपमेंट की तरफ से एनओसी जारी होगी। सभी नगर निगमों में पहले ही ऑनलाइन एनओसी जारी हो रही है। इसमें रजिस्ट्री की कॉपी, सेल एग्रीमेंट, जमाबंदी, आधार कार्ड, सेल्फ डेकलेरेशन, प्लाट का साइट / जैसे कि अमृतसर में पहले अमृतसर डेवेलपमेंट अथारिटी के तहत पड़ते तरनतारन, गुरदासपुर की और पठानकोट की अवैध कालोनियों के प्लाट्स/घरों की रजिस्ट्री के एडीए से एनओसी मिलती थी। इसमें लोगों के को 25 से लेकर 110 किलोमीटर तक का सफर तय करना पड़ता था। वहीं इन आनलाइन एनओसी जारी होने से लोगों को दफ्तरों में धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। गूगल लोकेशन लगाकर आर्किटेक्ट के मों माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना री होगा। चंडीगढ़ में हुई मीटिंग के दौरान प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने ई,अथारिटीज को इसी हफ्ते में सॉफ्टवेयर / हैंडओवर करने की बात कही गई है।
