जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) किसानों ने 15 दिसंबर से लेकर 15 गुजर जनवरी तक टोल बंद करने का ऐलान किया है I जिससे एन.एच.ए.आई. को करोड़ों रुपए का नुकसान झेलना पड़ सकता है । नैशनल हाईवे अथॉरिटी 11 टोल प्लाजा एक महीने के लिए किसानों द्वारा बंद करने का ऐलान किया है I जिसकी चिंता अभी से हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों को सताने लग गई है। उन्होंने अपने स्तर पर भी सरकार को लिखित में पत्र दिया है कि किसी तरह से हाईवे पर बने टोल पर धरना न लगने दिया जाए और न ही टोल बंद करवाएं जाएं क्योंकि कोरोना काल में करीब एक साल तक कमाई बंद के कारण नाममात्र हुई और उसके बाद किसान आंदोलन के कारण एक साल तक टोल बंद रहे।
यह टोल प्लाजा होगे बंद
इन टोल प्लाजा को बंद किया जायेगा हरसा मानसा मुकेरियां,चौलांग,लाडोवाल, चक्क बामनिया, बेहराम, निज्जरां टोल प्लाजा, होशियारपुर, लेहरा बेगा बठिंडा, शाहकोट तथा लोहियां,संगरूर शामिल है I
