जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनिश तोखी) नोबल मैनेजमेंट कॉलेज कपूरथला रोड मलसिया जालंधर मे वार्षिक इनाम वितरित समारोह 2022 का आयोजन किया गया I प्रिंसिपल वंदना शर्मा ने बताया कि हर साल की तरह कॉलेज में इस साल दिए एनुअल फंक्शन बड़ी धूमधाम से मनाया गया और बच्चों ने भंगड़े और गिद्दे का कंपटीशन और अलग-अलग कंपटीशन और स्किट्स का आयोजन किया और ड्रामे का आयोजन भी किया गया I पंजाब दैनिक न्यूज़ से बात करते हुए प्रिंसिपल बंदना ने बताया कि नोबेल कॉलेजों जोकि पिछले 12 साल से शिक्षा के क्षेत्र में होनहार स्टूडेंट के लिए एक वरदान साबित हुआ है और हर साल की तरह इस साल भी बच्चों ने बहुत ही मेहनत के बाद गिद्धा और भांगड़ा कंपटीशन हुए और अलग-अलग जो क्लासेस आई थी और उसके बीच में बच्चों ने स्किट्स,सोंग्स कंपटीशन में बच्चों ने भाग लिया I अंत में चेयरमैन बलजीत सिंह ने प्रिंसिपल, स्टाफ और बच्चों का धन्यवाद व्यक्त किया, जिन्होंने इतनी मेहनत से बच्चों को वार्षिक समारोह को सफल बनाया I चेयरमैन बलजीत सिंह और प्रिंसिपल मैडम ने गिद्दा भांगड़ा,स्किट्स और अन्य कंपटीशन में फर्स्ट,सेकंड और थर्ड आए बच्चों को इनाम वितरित किए I पिछले साल जो बच्चे फर्स्ट,सेकंड और थर्ड आए थे उन्हें इनाम और सर्टिफिकेट वितरित किए गए I
