जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) आदमी पार्टी के उम्मीदवार शीतल अंगुराल ने अभी आम आदमी पार्टी का दामन भी नही थामा था, लेकिन वह वैस्ट हलके में चुनाव लड़ने की इच्छा रखते थे। तभी उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए इलाके में कई जगह पोस्टर लगाए थे, जिसमें यह लिखा था कि नेता नही बेटा चुनिए। इसी पोस्टर लगने के कारण वह वैस्ट हलके में चुनावी मैदान में उतरने का बिगुल बजा चुके थे। आम आदमी पार्टी ने शीतल अंगुराल को टिकट देकर आप पार्टी से उम्मीदवार घोषित कर दिया। दिन ब दिन शीतल अंगुराल को हर किसी की स्पोर्ट मिल रही है। अब वह डोर टू डोर प्रचार कर रहे है। पब्लिक की तरफ से शीतल अंगुराल को डोर टू डोर प्रचार के दौरान उनका दिया हुआ नारा नेता नही बेटा चुनिए। जैसा ही जनता का भरपूर प्यार उसे मिल रहा है।
हर रोज डोर टू डोर प्रचार के दौरान जनता से जो मां बेटे और बाप बेटे जैसा प्यार मिल रहा है। यही प्यार शीतल अंगुराल और उसके समर्थकों के होंसले बुलंद कर रहा है। हर दिन जनता के प्यार ने उनकी लहर मजबूत कर दी है। यही लहर उन्हें कुछ ही दिनों में जीत की ओर लेकर जाएगी।
