जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीश तोखी ) विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही दिन प्रतिदिन विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं का पार्टी छोड़ नई पार्टी में जाने का सिलसिला लगातार जारी है Iजालंधर वेस्ट हल्के से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवा शीतल अंगुराल लगातार विरोधियों के भारी पड़ रहे हैं। उन्होंने आज भारतीय जनता पार्टी को जालंधर वेस्ट से बड़ा झटका दिया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के सेक्रेटरी रविंदर बब्बी को आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया। आप में शामिल होते हैं रविंद्र बब्बी ने शीतल अंगुराल ने जालंधर वेस्ट हल्के से संपूर्ण बहुमत के साथ जीत का वादा करते हुए कहा कि वह आम आदमी पार्टी की नीति और शीतल अंगुराल की बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।
इस मौके पर शीतल अंगुराल ने कहा की रविंद्र बबी की भगत बिरादरी को बहुत बड़ी देन हैं उन्होंने समाज के लिए बहुत बड़े काम भी किए हैं। आपको बता दें की आम आदमी पार्टी ने तेज तर्रार नौजवान शीतल अंगुराल को टिकट देकर जालंधर वेस्ट से मौजूदा विधायक सुशील रिंकू को बहुत बड़ा मुकाबला दिया है।अब शीतल अंगुराल ना सिर्फ मौजूदा विधायक सुशील रिंकू को टक्कर दे रहे हैं बल्कि पूर्व कैबिनेट मंत्री भगत चुन्नी लाल के पुत्र मोहिंदर भगत जोकि जालंधर वेस्ट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को भी लगातार चुनौती दे रहे हैं।

