







(पंजाब दैनिक न्यूज़) महिला की छोटी बहन ने पुलिस को कॉल किया और फिर मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम ने उसे रेस्क्यू किया. मरहम पट्टी कराने के बाद काउंसलिंग के लिए भेजा. पुलिस ने महिला की शिकायत पर गैंगरेप की FIR दर्ज की है. महिला को जूते चप्पल की माला पहनाने के बाद उसका जुलूस निकाला गया. इससे पहले उसके साथ छेड़छाड़ की गई. फिर उसके बाल काटे गए और पूरे मोहल्ले में उसे घुमाया गया.महिला की छोटी बहन ने पुलिस को कॉल किया और फिर मौके पर पहुंची पीसीआर की टीम ने उसे रेस्क्यू किया और मरहम पट्टी कराने के बाद काउंसलिंग के लिए भेजा. पुलिस ने महिला की शिकायत पर गैंगरेप की एफआईआर दर्ज की है. वहीं महिला के साथ बदसलूकी के आरोप में चार महिलाओं को ही गिरफ्तार किया है.
पुरानी रंजिश में हुई वारदात
पुलिस इस मामले में बाकी आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है. पुलिस के मुताबिक महिला के साथ ये वारदात पुरानी रंजिश की वजह से अंजाम दी गई. पीड़ित महिला शादीशुदा है जिसका एक बच्चा भी है. पीड़िता की बहन के मुताबिक उसकी बहन के पीछे पड़ोस में रहने वाला एक लड़का पड़ा था. हालांकि बाद में उसी लड़के ने 12 नवंबर को खुदकुशी कर ली थी. जिसकी वजह से लड़के के परिजनों को लगता था कि इसी महिला की वजह से उनका बच्चा मरा है. मृतक लड़के के चाचा ने महिला को कड़कड़डूमा कोर्ट के पास से गाड़ी में बिठाया था.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले को लेकर एलजी और केंद्रीय गृह मंत्री ने कार्रवाई करने की मांग की है.










