(पंजाब दैनिक न्यूज़) वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा ने चोट के बाद वापसी की है वहीं कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.हैम्स्ट्रिंग की चोट की वजह से रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका टूर से बाहर हो गए थे लेकिन अब वो लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में टीम इंडिया को लीड करने के लिए पूरी तरह फिट हैं.इस सेलेक्शन के बाद सबसे बड़ा झटका भारत के सबसे सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लगा है जिनकी हाल ही में टी-20 और वनडे टीम में वापसी हुई थी, लेकिन अब उन्हें दोनों ही फॉर्मेट से बाहर कर दिया गया है. दक्षिण अफ्रीका में अश्विन अपनी बॉलिंग का कमाल दिखाने में नाकाम रहे थे जिसकी वजह से उनको टीम से आउट कर दिया गया.टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के दौरान आराम दिया गया है.केएल राहुल पहले वनडे मैच में मौजूद नहीं रहेंगे. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को घुटने में चोट लगी थी और वो फिलहाल अपनी रिकवरी के आखिरी दौर में हैं, जड्डू वनडे और टी-20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे.युवा खिलाड़ी रवि बिश्नोई और दीपक हुड्डा को पहली बार भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है, वहीं तेज गेंदबाज आवेश खान, हर्षल पटेल, वाशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है.
भारतीय वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.
भारतीय टी20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान.भारत-वेस्टइंडीज लिमिटेड ओवर्स सीरीज
पहला वनडे- 6 फरवरी 2022 (अहमदाबाद)
दूसरा वनडे- 9 फरवरी 2022 (अहमदाबाद)
तीसरा वनडे- 11 फरवरी 2022 (अहमदाबाद)
पहला टी20- 16 फरवरी 2022 (कोलकाता)
दूसरा टी20- 18 फरवरी 2022 (कोलकाता)
तीसरा टी20- 20 फरवरी 2022 (कोलकाता)
