(पंजाब दैनिक न्यूज़) शिरोमणि अकाली दल ने पूर्व मंत्री और इन दिनों विवादों में घिरे बिक्रम सिंह मजीठिया को पंजाब की अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट से टिकट दे चुनाव मैदान में उतार दिया है। इसी सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी ताल ठोक रहे हैं। टिकट मिलने के बाद अब बिक्रम मजीठिया और सिद्धू के बीच आर-पार की लड़ाई है। दोनों एक-दूसरे को चुनौती देंगे। अमृतसर ईस्ट के बिक्रम सिंह मजीठिया मजीठा विधानसभा सीट से भी चुनाव मैदान में हैं।शिरोमणि अकाली दल ने बिक्रम सिंह मजीठिया को अमृतसर ईस्ट से टिकट देकर इस मुकाबले को हाई प्रोफाइल बना दिया है।
अब शिरोमणि अकाली दल ने ये भी ऐलान किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी चुनावी मैदान में उतरेंगे।इधर ड्रग्स केस में अग्रिम जमानत रद्द होने के बाद शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया को मामूली राहत मिल गई है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पुलिस को तीन दिनों तक बिक्रम मजीठिया को गिरफ्तार नहीं करने का आदेश दिया है।
