जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी) आज भारत सरकार द्वारा घोषित 23 सितंबर राष्ट्रीय आयुर्वेदिक दिवस के रूप में बनाया जाएगा I इसके तहत आज नीमा जालंधर ने प्रधान डॉ एस पी डालिया की अध्यक्षता ने औषधीय पौधे लगाकर ये दिवस मनाया गया I इसमें सैक्टरी डॉक्टर राजीव धवन ने सभी डॉक्टरों को एक एक मैडिसिनल पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया I डॉ एस एस गोत्रा ने आयुर्वेद और आयुर्वेदीय चिकित्सा के बारे में जानकारी दी इस दौरान डॉ. डालिया ने पिछले दिनों पंजाब में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में लगाए गए ने मेडिकल कैंप के बारे में जानकारी दी यह कैंप गाँव के तथा शहर के दूर दराज़ क्षेत्रों में आयोजित किये गए ये जानकारी साझा करते हुए उपस्थित सदस्यों ने तालियों से स्वागत किया I इसमें डॉक्टर पूनीत गौतम और उसकी टीम का विशेष योगदान रहा । डॉ डालिया ने आश्वासन दिया कि ज़रूरत पड़ने पर नीमा और भी कैंप लगाएगी और ज़रूरतमंद लोगों की सहायता के लिए कभी भी पीछे नहीं हटेगी I इसके साथ ही राष्ट्रीय आयुर्वेदिक दिवस के संदर्भ में डॉ सुरिंदर कल्याण तथा नीमा उपाध्यक्ष डॉ. दिनेश जग्गी ने पंजाब प्रधान डॉ परविंदर बजाज तथा डॉ एस पी डालिया के निर्देशानुसार एक जागरूकता कार्यक्रम सरकारी हाई स्कूल किशनपुरा में आयोजित किया I जिसमें डॉ दिनेश जग्गी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सर्वप्रथम स्कूल के प्राचार्य नवजोत कौर ने आये हुए मेहमानों,विद्यार्थियों और अध्यापकों का स्वागत किया, उसके बाद डाक्टर कल्याण ने बच्चों को आयुर्वेद के प्रति जागरुक किया I इसके बाद मुख्य अतिथि डॉ दिनेश जग्गी ने विद्यार्थियों को आयुर्वेद के साथ ही अच्छे संस्कारों के प्रति जागरूक किया भारतमाता के जयघोष के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ, इन सभी कार्यक्रमों में डा के एस राणा डॉ अनिल नागरथ,डॉ वरूण अग्रवाल, डॉ आई पी सेठी,नीमा उपाध्यक्ष डॉ दिनेश जग्गी,डॉ विपुल कक्कड़,डा अंकुर गौतम, डॉ एस एस गोत्रा,डॉ राकेश गुप्ता,डॉ पुनीत गौतम, डॉ सुमित कल्याण, डॉ विपिन कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे I
