जालंधर 23 सितम्बर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी) नीमा पंजाब के अध्यक्ष डा. परविंदर बजाज व जिला अध्यक्ष डा. एस.पी डालीया के दिशा निर्देशा अनुसार नीमा की और से सरकारी हाई स्कूल किशनपुरा में नैशनल आयुर्वेदा दिवस मनाया गया I इस मोके पर मुख्य अतिथि नीमा के उपाध्यक्ष डा दिनेश जग्गी ने स्कूल में बच्चों को दी जा रही शिक्षा की भरपूर प्रशंसा की,वही डा सुरिंदर कल्याण ने उपस्थित बच्चों को आयुर्वेद प्रणाली के बारे विस्तार से बताया उन्होंने कहा आवला, तुलसी, हल्दी, नीम, कड़ीपत्ता आदि ओषदियों को उपयोग करने के साथ रोजाना योग करने हेतु प्रेरित किया। डा. सुरिंदर कल्याण को धनवंतरी अवार्ड विशेष सेवाएं देने पर मिला I समारोह में विशेष तौर पर डा सुरिंदर कल्याण द्वारा आयुर्वेद प्रणाली के लगातार प्रचार करने हेतु स्कूल की मुखी नवजोत कौर, मैडम मंजू शर्मा, प्रदीप तुली व समूह स्टाफ ने मिल कर भगवान् धनवंतरी का अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल के मुखी की और से सभी आये गणमान्यों का आभार व्यक्त किया। समारोह दौरान डॉ सुरिंदर कल्याण को सन्मानित करते हुए नवजोत कौर, डॉ दिनेश जग्गी, मैडम मंजू शर्मा व अन्य लोग मौजूद थे I
