



जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी) पीएसपीसीएल के नार्थ जोन के नए चीफ इंजीनियर देस राज बांगर को नार्थ जोन जालंधर का नया चीफ इंजीनियर नियुक्त किया जानें बाद पदभार संभाल लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिजली सप्लाई को सुचारू रखा जाएगा और बारिश के कारण अगर समस्या आती है तो उसे प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएसपीसीएल बिजली उपभोक्ताओं की सेवा में कार्य कर रहा है और उपभोक्ताओं की संतुष्टि ही हमारा प्रथम ध्येय है। नए के चीफ ने चार्ज लेते ही जॉन के अधिकारियों के साथ विशेष मीटिंग कर जरूरी निर्देश दिए, इस अवसर पर डिप्टी चीफ इंजीनियर गुलशन चुटानी, इंजीनियर योगेश कपूर, डिप्टी चीफ इंजीनियर हेडक्वार्टर कम एडमिनिस्ट्रेशन नार्थ, वेस्ट डिवीज़न के अडीशनल एसई इंजीनीयर सन्नी भागरा, ईस्ट डिवीजन के एडीशनल एसई इंजीनियर जसपाल सिंह, कैंट डिवीज़न के एडीशनल एसई इंजीनियर अवतार चंद और माडल टाऊन डिवीज़न के सीनियर एक्सईएन जसपाल सिंह पाल ने नए चीफ इंजीनियर देस राज बांगर को बुके देकर उनका स्वागत किया।
