जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) पंजाब में जैसे जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहें हैं राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार कहीं चुनावी सभाओं में एक दूसरे पर शब्दों से वार करते दिखाई दे रहें हैं तो कहीं एक दूसरे के करीबियों को अपनी पार्टियों में शामिल करते। इसी उठापटक के बीच जालंधर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू द्वारा कांग्रेस को जबरदस्त झटका देते हुए उनके वोट बैंक पर सेंधमारी करने में सफलता हासिल की है I दरअसल जालंधर कैंट से विधायक परगट सिंह के करीबी माने जाते रहें विकास निश्चल ने विधायक के कुछ करीबियों को कांग्रेस का हाथ छुड़ा भारतीय जनता पार्टी का कमल थमा दिया है। खुद सुशील रिंकू ने सिरोपा डाल उन्हें पार्टी में शामिल किया। जिन लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया गया है उनमें अरुण कालिया,संजीव पूरी तथा अशोक निश्चल शामिल हैं। इस मौके सुशील कुमार रिंकू ने सभी का स्वागत करते हुए पार्टी में उन्हें पूरा मान सम्मान देने का आश्वाशन दिया। सभी नए शामिल हुए सदस्यों ने भी सुशील रिंकू की जीत के लिए दिन रात एक करने का भरोसा दिलाया।
