जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी) 2 पंजाब एनसीसी बटालियन के तत्वाधान में एनसीसी जालंधर ग्रुप की छः एनसीसी बटालियनो के राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले तथा प्रत्येक बटालियन के सर्वश्रेष्ठ केडेटों को लायलपुर खालसा कॉलेज में सम्मानित किया गया। केडेट सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि ब्रिगेड़ियर अजय तिवारी, सेना मेडल ने छः बटालियन के सत्तर बेहतरीन केडेटों को सर्टिफिकेट, एनसीसी ट्रैक सूट और बैंक ड्राफ्ट से सम्मानित किया। कर्नल विनोद जोशी, कमान अधिकारी ने मुख्य अतिथि व अन्य सैन्य अधिकारियों का स्वागत और डा. जसपाल सिंह, प्राचार्य का आभार व्यक्त किया। कर्नल जोशी ने बताया ल्यालपुर खालसा कॉलेज की स्थापना सन् 1927 ल्यालपुर पाकिस्तान मे हुई थी जो 1948 मे जालंधर मे लाया गया और यह पंजाब के सबसे पुराने कॉलेजों मे से एक है। डा. जसपाल सिंह, प्राचार्य ल्यालपुर खालसा कॉलेज ने एनसीसी के सभी अधिकारियों और केडेटों का कॉलेज सभागार मे स्वागत् किया। उन्होंने कहा एनसीसी कार्यक्रमों और परीक्षाओं के लिए कॉलेज प्रांगण हमेशा खुले है। भारतीय सेनाओं की सेवा में हमें बहुत गर्व महसूस होता है। ब्रिगेड़ियर अजय तिवारी ने पारितोषण के बाद बताया प्रत्येक केडेट का जीवन में मिशन होना आवश्यक है और उसके लिए लगातार प्रयत्नशील रहें एनसीसी के ध्येय-एकता और अनुशासन से जीवन के मिशन को प्राप्त किया जा सकता है। आपके आसपास भ्रामक विचार और लोग हो सकते है, आपने उच्च विचारों और लगातार कर्म से मिशन को प्राप्त करना है, यही विद्यार्थी और केडेट आगे राष्ट्र का भविष्य है। ग्रुप कमांडर ने आगे बताया केडेट भारतीय कमीशन और अग्निवीर के लिए प्रयास करें, बटालियन का स्टाफ आपको हर मदद प्राप्त कराएगा। सम्मान समारोह मे डा. जसपाल सिंह, प्रिंसिपल, ल्यालपुर खालसा कॉलेज, ग्रुप के स्टाफ अफसर, बटालियनों के कमान अधिकारी, एएनओ, सैन्य प्रशिक्षक और कॉलेज के केडेट भी शामिल रहे। समारोह के सफल संचालन में लेफ़्टीनेंट (डा.) करनवीर सिंह, सूबेदार सुखदेव सिंह और टीम का विशेष योगदान रहा।