







अलावलपुर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी) डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजिंदर गिल की अध्यक्षता में एक विशेष मीटिंग का आयोजन पार्टी मुख्यालय में किया गया I जिसमे गुलशन कुमार आजाद को डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी पंजाब का जनरल सेक्रेट्री नियुक्त किया गया है I इस मोके पर रिटा. इंस्पेक्टर विजय कुमार सभरवाल,बाबा मस्ताना जी दरबार पंच पीर ख़ाबरा, कुलवंत सिंह ख़ाबरा, गोपी भार्गव,भार्गव नगर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया I राष्ट्रीय अध्यक्ष राजिंदर गिल और रिटा. प्रिंसिपल मोहनलाल खोसला ने बताया कि आने वाली लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी द्वारा कमर कस ली गई है I राजिदर गिल ने कहा उनका मुख्य उद्देश्य पार्टी के संस्थापक विजय हंस का सपना पूरा करना है उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी से जुड़ रहे लोगों की नियुक्तियां की जाएगी और उन्हें पार्टी में बनता मान सन्मान दिया जाएगा I










