







जालंधर रामा मंडी/पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी) दकोहा भाई चारा समिति के तत्वाधान में आज शहीद चंद्रशेखर आजाद जीके बलिदान दिवस के अवसर पर सड़कों लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि अमित आजाद ने कहा की अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी के पद चिन्हों पर चलकर ही पंजाब को नशे एवं भ्रष्टाचार के दलदल से निकाला जा सकता है दकोह भाई चारा समिति के अध्यक्ष डॉक्टर कुलबीर सिंह बालियान जी ने कहा की सभी को एक लेकर चलने का हमारा संकल्प है एवं देशभक्तों को पंजाब से नशे को दूर करने के लिए देशभक्ति का नशा करना होगा एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के अध्यक्ष किशनलाल शर्मा जी ने कहा पंजाब के सोए हुए युवाओं को जागने का समय आ गया है










