







जालंधर – रामा मंडी /पंजाब दैनिक न्यूज़ (अनिल कुमार ) पिछले लंबे समय से समाज और भाजपा में अपनी अलग पहचान बना चुके तेज तरार युवा नेता राकेश कौल ने अलका के साथ ने सात फेरे ले कर शादी के बंधन में बंध गए है । शादी के उपरांत आज रिसेप्शन पार्टी का आयोजन स्थानीय रिसोर्ट में किया गया I जिसमें जालंधर रामामंडी, कैंट सहित आसपास के क्षेत्र से विभिन्न राजनीतिक धार्मिक और सामाजिक लोगो ने नए जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे। इस अवसर पर पूर्व विधायक पवन टीनू,पूर्व पार्षद विक्की तुलसी,मनदीप जस्सल, अमरजीत सिंह अमरी, मंजीत सिंह ट्रांसपोर्टर, अरुण खुराना, गुरनाम सिंह मुल्तानी,राजिंदर शर्मा ,अरुण शर्मा,पुनीत शुक्ला, जालंधर कैंट मीडिया एसोसिएशन के प्रधान कुमार संजीव चैयरमेन जी एल गुलाटी जनरल सेक्रेटरी मुनीष तोखी, सुनील कुकरेती अनिल कुमार, सुनील कुमार, परमजीत बागा सहित अन्य सदस्य सदस्य मौजूद थे। सभी नव विवाहित दंपति को हार्दिक शुभकामनाएं दी और वैवाहिक जीवन के लिए मंगल कामना की I










