

करतारपुर (पंजाब दैनिक न्यूज़) पंजाब के जिला जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है I करतारपुर के डॉ.अम्बेडकर रोड,आर्य नगर के एक घर में हत्यारों ने दिनदहाड़े महिला की हत्या करके लड़की को घायल करके हत्यारे फरार हो गया I आसपास के लोगों ने बताया की घटना करीब 2 और 3 बजे के करीब हो सकती है उसे वक्त पर चला कि जब जब मृतक महिला का पति घर पहुंचा तो देखा घटना को अंजाम दिया और लड़की घायल है जिसे तुरंत अस्पताल में दाखिल कराया गया लोगों ने मृतक महिला की पहचान बताते हुए कहा कि सुरिंदर कौर पत्नी गुरमीत राम पुत्री बिना जो कि घर से कुछ दूरी पर अपनी दुकान चलाते हैं और गुजारा करते हैं I मृतक महिला सुरिंदर कौर का पति कुछ महीने पहले विदेश से आया है I इन के आपसी संबंध काफी अच्छे थे I इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही तुरंत घटनास्थल में पहुंच गई पुलिस पहुंचकर घटना की जांच कर रही है और आसपास के CCTV कैमरे खंगाल रही है। 
