

जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) नगर निगम चुनाव दिन प्रतिदिन लेट होते ही जा रहे हैं I नई वार्डबंदी को लेकर हाईकोर्ट में जालंधर शहरी कांग्रेस के प्रधान राजिंदर बेरी द्वारा दायर याचिका पर एक बार फिर वीरवार को कोई सुनवाई नहीं हो पाई। कोर्ट ने अब 3 अक्तूबर को सुनवाई की तारीख रखी है। अब सुनवाई के बाद ही पता लगेगा कि निगम चुनाव कब इससे पहले भी 29 अगस्त को कोर्ट ने बगैर सुनवाई किए 28 सितंबर को सुनवाई की डेट दे दी थी। ऐसे में अब खासकर आम आदमी पार्टी के चारों विधानसभा हलकों के वार्डों से निगम चुनाव को लेकर बीते डेढ़ साल से तैयारी करने में लगे कई लीडर हिम्मत हारने लगे हैं क्योंकि सरकार होने के बावजूद निगम में उनकी सुनवाई नहीं हो रही है और अब भी वार्ड के अधिकांश लोग अपनी समस्या को लेकर पूर्व पार्षद के पास ही पहुंच रहे हैं।
