लुधियाना (पंजाब दैनिक न्यूज़) पंजाब के जिला लुधियाना से बड़ी खबर सामने आ रही है I लुधियाना के बद्दोवाल स्थित सरकारी स्मार्ट स्कूल का लेंटर गिरने से अफरा तफरी मच गई। मलवे में करीब 4 टीचर और अन्य कुछ लोग दबे थे। जिसमें चारों टीचर्स को लोगों ने रेस्क्यू कर लिया है। वहीं मलवे में दवे बाकी लोगों का अभी भी रेस्क्यू जारी है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।मिली जानकारी के अनुसार लेंटर टीचर्स के स्टाफ रूम का गिरा है। घटना के बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू करना शुरू कर दिया है। रेस्क्यू किए गए टीचर्स को तुरंत के लुधियाना सिविल अस्पताल में ले जाया गया। घटना के वक्त बच्चे भी स्कूल में थे। घायल टीचर्स की पहचान नरिंद्र जीत कौर, रविंदर कौर, इंदू रानी और सुरजीत कौर के रूप में हुई है।हादसे के तुरंत बाद लुधियाना जिला प्रशासन ने NDRF की टीम को सूचित किया। टीम के कुल 18 लोगों के ग्रुप ने घटना स्थल पर रेस्क्यू शुरू कर दी है। फिलहाल 4 टीचर्स को मलबे से निकाल अस्पताल भेजा गया है। अभी कई लोग मलबे नीचे दबे होने की संभावना है। डीसी सुरभि मलिक ने कहा जो लोग घायल है उन्हें तुरंत अस्पताल में भेजा गया है। वहीं स्कूल को चारों तरफ से सील कर दिया है। बिल्डिंग के NDRF की टीम रेस्क्यू चला रही है। उनका दावा है कि जल्द ही सभी को से सकुशल बाहर निकल लिया जाएगा I