

जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी) एपीजे कालेज आफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करते हुए निरंतर बुलंदियों को छूने में अग्रसर रहते हैं। एमवाक थिएटर एंड टेलिविजन प्रोडक्शन चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी प्रितपाल सिंह एवं बीवाक साउंड टेक्नोलाजी छठे सेमेस्टर के विद्यार्थी जतिन जग्गी को गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान हासिल करने के लिए स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य डा. नीरजा ढींगरा ने प्रितपाल सिंह एवं जतिन जग्गी को बधाई देते हुए भविष्य में भी निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि जग्गी ने लगातार 6 के 6 समेस्टर में टॉप किया है 
