

जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) कहते हैं. कभी कहते थे-चंदा मामा बहुत दूर के,अब एक दिन वो भी आएगा,जब बच्चे कहेंगे-चंदा मामा पास ये टूर के हैं. सूर्य के लिए एल 1 मिशन लांच होगा. शुक्र के लिए भी मिशन लांच होगा. गगनयान के लिए भी इसरो पूरी तैयारी से जुटा है. भारत बार-बार साबित कर रहा है कि स्काई हैज नो लिमिट. आज के इस दिन को देश हमेशा हमेशा के लिए याद रखेगा. यह दिन हम सभी को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा. यह दिन हमें अपने संकल्पों की सिद्धि का रास्ता दिखाएगा. यह दिन इस बात का प्रतीक है कि हार से सबक लेकर जीत कैसे हासिल की जाती है. एक बार फिर से देश के वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत बधाई और अगले मिशन के लिए शुभकामनाएं. इसी तरह जालंधर में भी जगह-जगह लड्डू बताकर खुशी का इजहार किया गया I पंजाब दैनिक न्यूज़ से बात करते हुए पंज पीर बाजार के प्रधान निर्मल सिंह बेदी ने बताया कि उनकी पूरी मार्केट की तरफ से लड्डू बांट कर और भंगड़े डालकर भारत माता की जय के नारे लगाकर खुशी का इजहार किया गया और देशवासियों और शहर वासियों को बधाई दी गई I
