नई दिल्ली (पंजाब दैनिक न्यूज़) देश को आज नया संसद भवन मिल गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक, ‘सेंगोल’ को नए संसद भवन में स्थापित किया। ‘सेंगोल’ को लोकसभा स्पीकर के आसन के पास लगाया गया। नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद पीएम ने निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों को सम्मानित किया। पीएम मोदी ने इस अवसर पर 75 रुपये का एक खास सिक्का भी जारी किया। नई दिल्ली में बना नया संसद भवन पुरानी इमारत के ठीक बगल में बना है।पीएम मोदी ने रविवार सुबह देश की नई संसद का उद्घाटन किया। इसके बाद सर्वधर्म प्रार्थना सभा होगी, फिर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का संदेश पढ़ा जाएगा।प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान भवन के अंदर सेंगोल स्थापित किया। इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद रहे।
