
जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी ) जैसे-जैसे जालंधर के उप चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे ही विभिन्न पार्टी के नेताओं द्वारा आम आदमी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है, इसी कड़ी के अंतर्गत आम आम आदमी पार्टी ने जालंधर में शिरोमणि अकाली दल (बादल) व कांग्रेस को एक और बड़ा झटका दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की उपस्थिति में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व दोआबा में अच्छी खासी पैठ रखने वाले मलविंदर लक्की तथा पूर्व डिप्टी मेयर प्रवेश तागड़ी ने आम आदमी पार्टी का झाड़ू थाम लिया है। इस ज्वाइनिंग में अहम भूमिका विधायक बलकार सिंह के अतिरिक्त गत दिनों आप का दामन थामने वाले जगबीर बराड व कमलजीत सिंह भाटिया ने निभाई। जहां मलविंदर लक्की को विधायक बलकार सिंह वजगबीर बराड ने जॉइन करवाया वहीं तांगड़ी को भाटिया ने जॉइन करवाने में अहम भूमिका निभाई। आने वाले दिनों में और भी कांग्रेसी,भाजपा रोमनी अकाली दल के वर्कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं I


